More

Oppo F25 Pro 5G Launch Date in India, Price & Specification

Oppo F25 Pro 5G को हाल ही में लॉन्च किया गया है, आपकी जानकारी के लिए बता दे Oppo एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, और अब अच्छी बात ये है कि इसे काफी अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की Starting कीमत 23,999 रुपये है, जो कि इसके 8GB, 256GB Storage के लिए उपलब्ध है. लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट पर खरीदारी के लिए SBI या ICICI से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. अगर आपको ये पसंद आती है तो आइए फोन के सभी फीचर्स पर भी नज़र डालते हैं.

Oppo F25 pro 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ फ्लेक्सिबल OLED Display है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है और इसकी पीक Brightness 1100 निट्स है. इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है और IP54 प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है.

Oppo F25 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट से लैस है. इसमें Mali-G68 MC4 GPU के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन को 8GB तक LPDDR4x RAM और 256GB तक UFS 3.1 Storage के साथ पेश किया गया है.

Oppo F25 pro 5G Launch Date in India

आपको बताये Oppo F25 Pro 5G Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक अधिकारिक February 29, 2024 सुचना दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में February 29, 2024 को लांच हो गया है।

ये भी पढ़ें: JIO FREE RECHARGE KAISE MILEGA: अगर आपके पास JIO सिम कार्ड है, तो आपको एक महीने का मुफ्त रिचार्ज मिलेगा।

Oppo F25 Pro 5G Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7050 के चिपसेट के साथ 2×2.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Lava Red और Ocean Blue कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 256MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Display6.7 inch FHD+OLED Screen
2412×1080 pixels
394 pixels per inch (ppi)
500 nits Brightness
120 Hz Refresh Rate
240 Hz Touch Sampling Rate
Panda glass
Camera Triple Rear Camera 64MP Main Camera + 8MP Sony IMX355 ultra wide angle camera + 2MP Macro Camera 
Supporting video recording at 4K ultra-clear resolution and 30fps.
32MP IMX615 Sony sensor Front Selfie Camera
TechnicalMediatek Dimensity 7050 Chipset
Octa-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card up to 2 TB
Connectivity 5G
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery
67W Superfast Flash Charge
Oppo F25 Pro 5G Specification

Oppo F25 Pro 5G Display

Oppo F25 Pro 5G में 6.7 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 2412×1080 pixels रेजोल्यूशन और 394 pixels per inch (ppi) का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन Panda glass टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Oppo F25 Pro 5G Battery & Charger

Oppo के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन मात्र 60 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.

Oppo F25 Pro 5G Camera

Oppo F25 Pro 5G के रियर में Triple Rear Camera 64MP Main Camera + 8MP Sony IMX355 ultra wide angle camera + 2MP Macro Camera  का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 4K ultra-clear resolution and 30fps. तक विडियो रिकॉर्ड

Oppo F25 Pro 5G RAM & Storage

Oppo F25 Pro के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 2TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Oppo F25 Pro 5G Price in India

आपको Oppo F25 Pro 5G Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करे इसके कीमत की तो मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹23,999 से शुरू हो जाएगी.

हमने इस आर्टिकल में Oppo F25 Pro 5G Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे दी गई Button पर जा कर खरीद सकते हैं

👇

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *